योगी आदित्यनाथ के बयान पर फिर विवाद, जैसे मक्का में मंदिर नहीं, वैसे अयोध्या में नहीं बन सकता मस्जिद
शाहजहांपुर: अयोध्या राम मंदिर मामले में भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ के एक संवेदनशील बयान पर फिर से विवाद खड़ा हो गया है. गोरखपुर से सांसद यरेगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में एक साथ मंदिर और मस्जिद के निर्माण के सुझाव को साफ नकार दिया है. उन्होंने कहा जिस तरह मक्का में मंदिर नहीं बन सकता, वेटिकन […]
शाहजहांपुर: अयोध्या राम मंदिर मामले में भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ के एक संवेदनशील बयान पर फिर से विवाद खड़ा हो गया है. गोरखपुर से सांसद यरेगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में एक साथ मंदिर और मस्जिद के निर्माण के सुझाव को साफ नकार दिया है. उन्होंने कहा जिस तरह मक्का में मंदिर नहीं बन सकता, वेटिकन सिटी में मंदिर नहीं बन सकता उसी तरह अयोध्या में भी मस्जिद नहीं बन सकता है.
आदित्यनाथ ने यह बयान शाहजहांपुर के एसएस कॉलेज में आयोजित संत सम्मेलन में अपने भाषण के दौरान दिया. आदित्यनाथ ने कहा कि कोर्ट ने भी माना है कि अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि है ऐसे में यहां राम का मंदिर बनाने प्रयास होना चाहिए और राम मंदिर बनकर ही रहेगा. उन्होंने कहा जिस तरह हम मक्का और वेटिकन सिटी में मंदिर बनाने की कल्पना भी नहीं कर सकते तो फिर अयोध्या में मस्जिद का निर्माण क्यों ?
बाबारी मस्जिद कांड के मुख्य वादी हाशिम अंसारी और अखाड़ा के महंत ज्ञानदास के मंदिर और मस्जिद बनाने के सुझावों को खारिज कर दिया है. आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या सनातन धर्म की धरती है यहां भगवान राम का जन्म हुआ था. इसलिए यहां मंदिर का निर्माण होना चाहिए.
इससे पहले अयोध्या में मंदिर और मस्जिद बनाने के सुझाव पर दो दिनों पहले विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि ऐसा निर्णय ‘मानसिक दिवालियापन’ करार दिया था. मदर टेरेसा पर धर्मांतरण का आरोप लगाने वाले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर भी विवाद खड़ा हो गया है.