23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया के शहीद की पत्नी को अरविंद केजरीवाल ने एक करोड़ मुआवजा व नौकरी का किया एलान

नयी दिल्ली : बिहार के गया जिले में हुए नक्सली हमले में मारे गये सीआरपीएफ जवान नरोत्तम दास के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया. नरोत्तम का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव खेडा में किया गया. इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए […]

नयी दिल्ली : बिहार के गया जिले में हुए नक्सली हमले में मारे गये सीआरपीएफ जवान नरोत्तम दास के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया. नरोत्तम का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव खेडा में किया गया. इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल भी पहुंचे. सीएम ने शहीद जवान के परिजनों को सांत्वना और अपनी सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिलाया.
ध्यान रहे कि आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार ने ही फैसला किया था कि अगर दिल्ली का कोई भी जवान या पुलिसकर्मी ड्यूटी निभाते हुए शहीद होता है, तो दिल्ली सरकार उसके परिवार को एक करोड़ रु पये की आर्थिक सहायता देगी. इसी कड़ी में केजरीवाल ने गुरु वार को यह ऐलान किया.
गुरु वार की सुबह केजरीवाल और सिसौदिया नजफगढ़ के पास स्थित नरोत्तम दास के पैतृक गांव खेडा डाबर पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि दी व परिजनों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने नरोत्तम की पत्नी को दिल्ली सरकार में नौकरी दिलाने का आश्वासन भी दिया. परिजनों से मुलाकात के बाद उन्होंने नरोत्तम के अंतिम संस्कार में भी हिस्सा लिया और मुखाग्नि के बाद ही वहां से लौटे. बाद में उन्होंने ट्विट कर बताया कि नरोत्तम ने हमारे लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी. अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके परिवार का ख्याल रखें. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लिखा, मैं जानता हूं कि एक करोड़ रु पये का मुआवजा उस नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता है, जो नरोत्तम के परिवार ने ङोला है, लेकिन मैंने उनके परिवार को भरोसा दिलाया है कि हम आगे भी उनकी पूरी मदद करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें