भोपाल : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक मौलवी से टोपी पहनने से इंकार के बाद ईद के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा टोपी पहनकर मुस्लिमों को दी गई बधाई और उस पर फिल्म अभिनेता रजा मुराद द्वारा इससे अन्य मुख्यमंत्रियों को सबक लेने संबंधी टिप्पणी पर सूबे की सियासत गरमा गई थी.
इसके बाद शिवराज से जब मोदी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने वहां पर कुछ नहीं कहा. हालांकि आज शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर मोदी की तारीफ की है. शिवराज ने मोदी के काम की तुलना लौहपुरूष सरदार पटेल से की है.