फरवरी के मध्य तक 76 करोड आधार संख्या को सृजित किया गया
नयी दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि 15 फरवरी तक करीब 76.83 करोड आधार संख्या सृजित किये गये हैं और इस वर्ष जनवरी तक करीब 5,512.18 करोड रुपये खर्च किये गये हैं. योजना राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कल राज्यसभा को एक लिखित उत्तर में बताया, ’15 फरवरी 2015 तक 121.01 करोड की आबादी […]
नयी दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि 15 फरवरी तक करीब 76.83 करोड आधार संख्या सृजित किये गये हैं और इस वर्ष जनवरी तक करीब 5,512.18 करोड रुपये खर्च किये गये हैं. योजना राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कल राज्यसभा को एक लिखित उत्तर में बताया, ’15 फरवरी 2015 तक 121.01 करोड की आबादी (वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक) में से कुल 76.83 करोड आधार संख्या को सृजित किया गया है.’ मंत्री ने कहा, ‘सरकार ने वर्ष 2009.17 तक की अवधि के लिए 13,663.22 करोड रुपये के परिव्यय को मंजूरी दी है जिसमें से 31 जनवरी 2015 तक 5,512.18 करोड रुपये का परिव्यय हुआ है.’