Advertisement
स्पीक एशिया घोटाला मामले में अभियोजन की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू : अरुण जेटली
नयी दिल्ली : सरकार जल्द ही 700 करोड़ रुपये के स्पीक एशिया घोटाला मामले में अभियोजन की प्रक्रिया शुरू करेगी और गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआइओ) ने इस मामले की जांच का कार्य पूरा कर लिया है.लोकसभा में लल्लू सिंह, किरीट सौमैया के पूरक प्रश्न के उत्तर में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि स्पीक […]
नयी दिल्ली : सरकार जल्द ही 700 करोड़ रुपये के स्पीक एशिया घोटाला मामले में अभियोजन की प्रक्रिया शुरू करेगी और गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआइओ) ने इस मामले की जांच का कार्य पूरा कर लिया है.लोकसभा में लल्लू सिंह, किरीट सौमैया के पूरक प्रश्न के उत्तर में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि स्पीक एशिया उपभोक्ताओं का 700 करोड़ रुपया निकाल कर चल गयी.
उन्होंने कहा ‘इस मामले की जांच गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय ने पूर कर ली है और अब इस मामले में हम अभियोजन दायर करने की प्रक्रिया में हैं और जल्द ही अभियोजन की प्रक्रिया शुरू होगी.’
सिंगापुर स्थित कंपनी स्पीक एशिया की ओर से कथित वित्तीय घोटाला का विषय 2011 में प्रकाश में आया था जिसके बाद मंत्रालय ने एसएफआइओ को इसकी जांच करने का आदेश दिया था. जेटली ने कहा कि कंपनी अधिनियम के तहत पंजीकरण कराए बिना आनलाइन गतिविधियां चलाने वाली केवल एक कंपनी स्पीक एशिया का मामला मंत्रालय के सामने आया है जिसे एसएफआइओ को भेज दिया गया था.
एसएफआइओ की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है. वित्त मंत्री ने कहा कि देश में पंजीकृत विदेशी कंपनी अगर भारतीय कानून का उल्लंघन करती पायी जाती है, तब उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement