मनरेगा को नरेंद्र मोदी नहीं करेंगे बंद, गाजे-बाजे के साथ कांग्रेस की नाकामियों का जीवित स्मारक बता कर पीटते रहेंगे ढोल
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए कांग्रेस को खरी- खरी सुनायी. मोदी ने विपक्ष के कई सवाल और आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने भूमि अधिग्रह बिल, मनरेगा, स्वच्छ भारत अभियान, कालाधन, कोल ब्लॉक आबंटन, जैसे कई अहम मुद्दों पर बात की. मोदी ने भूमि […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए कांग्रेस को खरी- खरी सुनायी. मोदी ने विपक्ष के कई सवाल और आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने भूमि अधिग्रह बिल, मनरेगा, स्वच्छ भारत अभियान, कालाधन, कोल ब्लॉक आबंटन, जैसे कई अहम मुद्दों पर बात की. मोदी ने भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखी . उन्होंने कहा 1894 के कानून को बदलने में इतने साल क्यों लग गये.
उन्होंने कहा कि सरकार इतनी देर तक क्यों सोती रही. अगर इस कानून से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है तो वह किसानों का हुआ है. इस कानून को बदलने के वक्त हम कांग्रेस के साथ खड़े थे. अगर सदन को लगता है कि इस नयेअध्यादेश में कुछ भी किसानों के खिलाफ है तो हम उसे बदलने को तैयार है. लेकिन हमें अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा. सेना को हमारी सुरक्षा के लिए जमीन की जरूरत है. सेना के लोग सारी जानकारी नहीं दे सकते. इसलिए इस तरह का कानून जरूरी है. भूमि अधिग्रहण पर कांग्रेस के पक्ष पर उन्होंने कहाइतना अंहकार ठीक नहीं कि हमने जो किया वही सही है उससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है.
मोदी ने माना कि पूर्वी भारत के कई गांव आज भी विकास की बाट जोह रहे हैं. विकास के लिए इस कानून को लाना बेहद जरूरी है. देश को मजबूत करने के लिए राज्यों को मजबूत करना होगा. मैंने मुख्यमंत्री के रूप में एक लंबा वक्त बिताया है. मैं एक तरह से मुख्यमंत्रियों का प्रतिनिधि हूं. मोदी ने विदेश यात्रा सहित जम्मू कश्मीर के आयी बाढ़ आपदा पर भी अपनी बात रखी.
मनरेगा पर उन्होंने कहा, हमसे हमेशा पूछा जाता है कि मनरेगा बंद कर देंगे क्या . इस पर मैं आपको कहना चाहूंगा कि आप मेरी राजनीतिक समझ पर शंका मत कीजिए मैं मनरेगा कभी बंद नहीं करूंगा. मनरेगा कांग्रेस की हार का प्रतीक है.60 साल के बाद भी आपने लोगों को गड्ढा खोदने भेज दिया. यही योजना तो आपके हार का प्रतीकहै इसे गाजे बाजे के साथ प्रचारित किया जायेगा. इस मौके पर मोदी ने योजनाओं का नाम बदले जाने पर भी जवाब देते हुए विपक्ष को घेरे में लिया और कहा कि भले ही योजनाओं का नाम बदल दिया हो पर हमें यह मानना होगा कि समस्याएं वही पुरानी है.
To make our Nation prosperous we will have to make the States prosperous: PM @narendramodi in the Lok Sabha https://t.co/NI2NrJDhWP
— PMO India (@PMOIndia) February 27, 2015
अपनीबात रखते हुएप्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने स्वच्छता पर एक बार और जोर देते हुए कहा कि पूरे सदन में कोई नहींहैजिसको गंदगी पसंद हो. इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए हमें लोगों का सहयोग मिला हमें 400 करोड़ रूपये मिले.