29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनाथ ने जतायी चिंता, शिक्षित लोग हो रहे हैं आतंकी गतिविधियों में लिप्त

गेट्रर नोएडा : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शिक्षित लोगों के आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने पर चिंता जाहिर करते हुए आज कहा कि ऐसा सांस्कृतिक मूल्यों और नैतिकता के अभाव के चलते हो रहा है. शारदा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सिंह ने कहा, ‘‘ऐसे कुछ शिक्षित लोग हैं, जो सांस्कृतिक मूल्यों और नैतिकता के […]

गेट्रर नोएडा : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शिक्षित लोगों के आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने पर चिंता जाहिर करते हुए आज कहा कि ऐसा सांस्कृतिक मूल्यों और नैतिकता के अभाव के चलते हो रहा है. शारदा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सिंह ने कहा, ‘‘ऐसे कुछ शिक्षित लोग हैं, जो सांस्कृतिक मूल्यों और नैतिकता के अभाव में आतंकी और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं.’’ सिंह ने छात्रों से राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में शामिल होने और देश को विश्व का एक विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान देने की अपील की.

गृहमंत्री ने कहा कि ज्ञान और जानकारी ऐसी होनी चाहिए, जो नैतिकता और संस्कृति की ओर ले जाए. नैतिकता के अभाव में ज्ञान खतरनाक रुप धारण कर सकता है.उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं उत्तरप्रदेश का शिक्षामंत्री था, मैंने ‘वैदिक गणित’ पेश किया लेकिन तथाकथित ‘बुद्धिजीवियों’ ने उस कदम का विरोध किया.’’वैश्विक छात्रों के अध्ययन का केंद्र बने तक्षशिला और नालंदा जैसे प्राचीन विश्वविद्यालयों का संदर्भ देते हुए सिंह ने कहा कि भारत ज्ञान की एक पीठ रहा है. यह विश्व भर के लिए अध्ययन का एक स्नेत भी रहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘भारत की वर्षों पुरानी ब्रह्मांड संबंधी गणनाएं आधुनिक वैज्ञानिक गणनाओं के अनुरुप हैं.’’गृहमंत्री ने विज्ञान, संस्कृति और ज्ञान के क्षेत्र में भारत के महत्व को रेखांकित करने के लिए वाल्तेयर जैसे दार्शनिकों का भी उल्लेख किया.सिंह ने कहा कि ‘फील्ड्स मेडल’ विजेता और प्रिंसटन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मंजुल भार्गव ने गणित और संस्कृत के बीच एक गहरा संबंध पाया है. उन्होंने शारदा विश्वविद्यालय की भी सराहना करते हुए कहा कि हालांकि दिल्ली एनसीआर के भीतर और आसपास कई शैक्षणिक संस्थान हैं, फिर भी इस संस्थान ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें