श्रीनगर : जम्मू के किश्तवाड़ शहर में सांप्रदायिक संघर्षों के बाद कट्टरपंथी हुर्रियत प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी द्वारा किये गये हड़ताल के आह्वान के कारण कश्मीर घाटी में आज दूसरे दिन सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. पूरी घाटी में अधिकांश दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान और पेट्रोल पंप बंद रहे. सार्वजनिक परिवहन नहीं चले लेकिन निजी कारें और ऑटो रिक्शा सड़कों पर नजर आये.
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रशासन ने शहर और घाटी के अन्य संवदेनशील इलाकों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात कर रखा है. किश्तवाड़ शहर में स्थिति को ‘गंभीर’ बताने वाले गिलानी ने कहा कि प्रभावित इलाकों में स्थिति के आकलन के बाद भविष्य की रणनीति पर विचार किया जाएगा.