एंटनी के बयान से सरकार की छवि को अपूरणीय क्षति हुई:आडवाणी

नयी दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज कहा कि नियंत्रण रेखा पर पांच भारतीय सैनिकों की हत्या और इस पर रक्षा मंत्री ए के एंटनी के बयान से जुड़े विवाद के कारण सरकार की छवि को अपूरणीय क्षति पहुंची है. आडवाणी ने सरकार पर तेलंगाना मुद्दे से भी गलत ढंग से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2013 1:32 PM

नयी दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज कहा कि नियंत्रण रेखा पर पांच भारतीय सैनिकों की हत्या और इस पर रक्षा मंत्री ए के एंटनी के बयान से जुड़े विवाद के कारण सरकार की छवि को अपूरणीय क्षति पहुंची है. आडवाणी ने सरकार पर तेलंगाना मुद्दे से भी गलत ढंग से निपटने और सत्तारुढ पार्टी के सदस्यों को संसद में अव्यवस्था की स्थिति बनाने के लिए जिम्मेदार ठहराया जिसके कारण वर्तमान सत्र में कामकाज बाधित रहा.

आडवाणी ने अपने ब्लाग में लिखा, ‘‘ तेलंगाना मुद्दे से गलत ढंग से निपटने के कारण संसद के वर्तमान सत्र में कामकाज बाधित रहा है. लेकिन पिछले सप्ताह नियंत्रण रेखा पर एक गंभीर त्रसदी सामने आई जिसके कारण सरकार की छवि को अपूणीय छति पहुंची है विशेष तौर पर त्रसदी के दिन रक्षा मंत्री ए के एंटनी के बयान से जुड़ी गड़बड़ी के कारण.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा पर हमारे जवानों पर हमला करती है और पांच सैनिकों की हत्या कर देती है और भारतीय संसद एंटनी के बयान से क्षुब्ध हो और रक्षा मंत्री को निशाना बनाती हो और पहले दिन दिये गए बयान को वापस लेने के लिए बाध्य करती है और वे अपने बयान को बदलते हैं तब यह पाकिस्तान के खिलाफ राष्ट्रीय भावना का प्रदर्शन करता है.’’

Next Article

Exit mobile version