तोगड़िया की कंधमाल में नो इंट्री, कहा – हिंदुओं के पक्ष में बोलना जारी रखूंगा

राउरकेला (ओड़िशा ): ओड़िशा सरकार की ओर से साम्प्रदायिक रुप से संवेदनशील कंधमाल जिले की यात्र की अनुमति नहीं मिलने पर विश्व हिन्दू परिषद् के अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया ने आज स्पष्ट किया कि वे अल्पसंख्यकों के विरुद्ध नहीं है लेकिन वह अपने हिन्दू भाईयों बहनों के पक्ष में बोलना जारी रखेंगे.उधर, कंधमाल जिला प्रशासन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 6:31 PM

राउरकेला (ओड़िशा ): ओड़िशा सरकार की ओर से साम्प्रदायिक रुप से संवेदनशील कंधमाल जिले की यात्र की अनुमति नहीं मिलने पर विश्व हिन्दू परिषद् के अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया ने आज स्पष्ट किया कि वे अल्पसंख्यकों के विरुद्ध नहीं है लेकिन वह अपने हिन्दू भाईयों बहनों के पक्ष में बोलना जारी रखेंगे.उधर, कंधमाल जिला प्रशासन ने शनिवार को उनके जिले में प्रवेश पर रोक लगा दी है. प्रशासन को आशंका है कि उनके आगमन से स्थिति अनियंत्रित हो सकती है.

तोगडिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं अल्पसंख्यकों के विरुद्ध नहीं हूं, लेकिन मैं अपने हिन्दू भाई-बहनों के हितों के पक्ष में जरुर बोलूंगा.’’ उन्होंने कहा हालांकि वह बांग्लादेशी मुसलमानों के अवैध प्रवेश के विरुद्ध हैं.तोगडिया ने कहा कि वह हिन्दुओं की रक्षा, सुरक्षा और कल्याण हेतु चिंतित हैं.उन्होंने कहा, ‘‘मैं इन मुद्दों पर कंधमाल में बात करता लेकिन, यदि नवीन पटनायक लोगों का हित नहीं चाहते हैं तो जनता को निर्णय लेने दें. लेकिन मैं हिन्दुओं और उनके हितों के पक्ष में बोलना जारी रखूंगा.’’

तोगडिया ने कहा, ‘‘ज्यादातर हिन्दू गरीब हैं और उन्हें नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए. सभी हिन्दू शिक्षित और कुशल प्रशिक्षित होने चाहिए ताकि वे किसी की मदद के बिना भी अपने पैरों पर खडे हो सकें. सभी हिन्दुओं के लिए भोजन होना चाहिए और इसके लिए हम सभी को रोजाना धन और अन्य तरह से योगदान करना चाहिए.’’

Next Article

Exit mobile version