14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब मिले नरेंद्र मोदी-नीतीश कुमार तो देखते ही रह गये सब

नयी दिल्ली : समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का राजनीतिक रिश्ता अब पारिवारिक हो गया. लालू प्रसाद यादव की बेटी राजलक्ष्मी और मुलायम सिंह यादव के पोते के विवाह के इस भव्य समारोह में कई क्षेत्रों के दिग्गज शामिल हुए.मुलायम के शाही आयोजनों में राजनीति, उद्योग, ग्लैमर हर क्षेत्र […]

नयी दिल्ली : समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का राजनीतिक रिश्ता अब पारिवारिक हो गया. लालू प्रसाद यादव की बेटी राजलक्ष्मी और मुलायम सिंह यादव के पोते के विवाह के इस भव्य समारोह में कई क्षेत्रों के दिग्गज शामिल हुए.मुलायम के शाही आयोजनों में राजनीति, उद्योग, ग्लैमर हर क्षेत्र के चोटी के लोग हमेशा से शामिल होते रहे हैं. पर,इस समारोह में जिन दो दिग्गजों के मिलने पर मीडिया जगत में सबसे ज्यादा चर्चा हुई वह थी नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की मुलाकात. दोनों की एक साथ हाथ मिलाती हुई तस्वीरें सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक जगत में भी चर्चा का विषय रही.

प्रधानमंत्री ने नीतीश का अभिवादन किया और दोनों की बीच कुछ देर तक बातचीत होती रही. देर रात नीतीश कुमार वित्त मंत्री अरुण जेटली के घर पहुंचे जहां दोनों ने साथ डिनर किया. इससे पहले 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के मद्देनजर नीतीश और जेटली के बीच चर्चा हुई.गौरतलब है कि नीतीश कुमार चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने है. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद नीतीश ने सामूहिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था.
नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को राजनीतिक उभार मिलने के बाद भाजपा के साथ अपना गंठबंधन तोड़ लिया था और भाजपा के इतर अलग राह पर चल निकले. बहरहाल, चौथी बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी नरेंद्र मोदी से पहली मुलाकात राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें