जारी रहे भारत –पाक वर्ताः भाकपा
भुवनेश्वर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की ‘उकसाने वाली’ कार्रवाई के बावजूद पाकिस्तान के साथ बातचीत जारी रखने का समर्थन करते हुए कहा है कि सरकार को सीमाओं की रक्षा के लिए भी तैयार रहना चाहिए. पार्टी के वरिष्ठ नेता एबी वर्धन ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा मानना है […]
भुवनेश्वर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की ‘उकसाने वाली’ कार्रवाई के बावजूद पाकिस्तान के साथ बातचीत जारी रखने का समर्थन करते हुए कहा है कि सरकार को सीमाओं की रक्षा के लिए भी तैयार रहना चाहिए.
पार्टी के वरिष्ठ नेता एबी वर्धन ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा मानना है कि पाकिस्तान के साथ बातचीत जारी रखनी चाहिए. पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय चौकियों पर हमले के बावजूद सरकार को चर्चा जारी रखनी चाहिए…कोई युद्ध नहीं चाहता है.’’ उन्होंने कहा कि भाकपा पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुकी हैं और ताजा हमला बातचीत की प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास है.वर्धन ने कहा कि सरकार को सीमाओं की रक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए और किसी भी आक्रामक रुख तथा घुसपैठ के प्रयासों को नाकाम करना चाहिए.