केदारनाथ में शवों को खोजने का सिलसिला जारी

देहरादून: उत्तराखंड के केदारनाथ क्षेत्र में मलबे से आज भी शवों को खोजने का सिलसिला जारी रहा, जबकि छिटपुट जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश को छोड़कर राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम सूखा रहा. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल तक केदारनाथ मंदिर के आसपास क्षेत्र में फैले मलबे में से 209 शव निकालकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2013 6:47 PM

देहरादून: उत्तराखंड के केदारनाथ क्षेत्र में मलबे से आज भी शवों को खोजने का सिलसिला जारी रहा, जबकि छिटपुट जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश को छोड़कर राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम सूखा रहा.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल तक केदारनाथ मंदिर के आसपास क्षेत्र में फैले मलबे में से 209 शव निकालकर उनका दाह संस्कार किया जा चुका है और यह अभियान अभी जारी है.उन्होंने बताया कि पुलिस और नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स के जवानों द्वारा मलबे में दबे पड़े भवनों की खिड़कियां और ग्रिल को काटकर शवों को सावधानीपूर्वक निकालकर उनका दाह संस्कार किया जा रहा है. राज्य आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण केंद्र के अनुसार, पौड़ी तथा एकाध अन्य जगहों को छोड़कर राज्य में ज्यादातर जगहों पर मौसम सूखा रहा.

हालांकि राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाये रहे और वर्षा की संभावना बनी रही.चमोली जिले की कर्णप्रयाग तहसील में चिरकुन गांव में आज तड़के भूस्खलन होने से कुछ खेत और उससे सटे जंगल का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

Next Article

Exit mobile version