तेलंगाना विरोधियों ने चेतावनी की अनदेखी की
गुंटूर (आंध्र प्रदेश): तेलंगाना विरोधी कार्यकर्ताओं ने डीजीपी की चेतावनी की अनदेखी करते हुए आज यहां रेल पटरियों पर प्रदर्शन किया जिससे लंबी दूरी की कम से कम दो ट्रेनों के जाने में देर हुयी. आंदोलन के कारण शेषाद्रि एक्सप्रेस और जन्मभूमि एक्सप्रेस के समय में दो घंटे की देर हुयी. अलग तेलंगाना बनाए जाने […]
गुंटूर (आंध्र प्रदेश): तेलंगाना विरोधी कार्यकर्ताओं ने डीजीपी की चेतावनी की अनदेखी करते हुए आज यहां रेल पटरियों पर प्रदर्शन किया जिससे लंबी दूरी की कम से कम दो ट्रेनों के जाने में देर हुयी.
आंदोलन के कारण शेषाद्रि एक्सप्रेस और जन्मभूमि एक्सप्रेस के समय में दो घंटे की देर हुयी. अलग तेलंगाना बनाए जाने के केंद्र के फैसले के खिलाफ सीमांध्र क्षेत्र में आंदोलन हो रहा है.आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक वी दिनेश रेड्डी ने गुरुवार को रेल रोको आंदोलन में शामिल होने पर लोगों को सख्त चेतावनी दी थी.
प्रदर्शनकारी रेल पटरियों पर बैठ गए और उन्होंने सीमांध्र क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों तथा मंत्रियों के इस्तीफे की मांग करते हुए नारेबाजी की.प्रभावित ट्रेनों के यात्रियों के अनुरोध के बाद प्रदर्शनकारी नरम हुए.