हिमाचल सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन कल से
शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा का एक सप्ताह लंबा प्रदर्शन कल से शुरु होगा. भाजपा अपने नेताओं के खिलाफ कथित तौर पर की जा रही बदले की कार्रवाई सहित अन्य मामलों को लेकर प्रदर्शन करेगी.पार्टी सूत्रों ने आज बताया कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के 12 वर्ष पुराने मामले में भाजपा के पूर्व […]
शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा का एक सप्ताह लंबा प्रदर्शन कल से शुरु होगा. भाजपा अपने नेताओं के खिलाफ कथित तौर पर की जा रही बदले की कार्रवाई सहित अन्य मामलों को लेकर प्रदर्शन करेगी.पार्टी सूत्रों ने आज बताया कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के 12 वर्ष पुराने मामले में भाजपा के पूर्व मंत्री राजीव बिंदल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के खिलाफ सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा.
प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं के फोन टैप करने के कथित मामले को भी उठाया जाएगा. कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह कदम पार्टी नेताओं की छवि धूमिल करने के लिए उठाया गया है. पालमपुर में चार अगस्त को समाप्त हुई भाजपा कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय शिविर में ‘बदला-बदली विरोधी सप्ताह’ मनाने का फैसला किया गया था.राज्य भाजपा प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि 23 अगस्त को विधानसभा भवन के सामने भी प्रदर्शन रैली की जाएगी.