हैदराबाद:हैदराबाद में रविवार को गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी का ओबामा अवतार दिखा. पांच रुपये देकर मोदी को सुनने आये एक लाख युवाओं को ओबामा की तरह हिंदी में कहानी की सुनायी. भाषण के अंत में एक जननायक की तरह लोगों से बुलवाया, ‘यस वी कैन, वी डू.. जय तेलंगाना, जय सीमांध्र, भारत माता की जय, वंदे, वंदे.’ इससे पूर्व मोदी ने सीमा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा पांच भारतीय जवानों की हत्या और किश्तवाड़ में हुई हिंसा के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कठघरे में खड़ा किया.
तेलुगु में जनता का शुक्रिया अदा करने के बाद उन्होंने सवाल किया कि पाकिस्तान की हिमाकत पर केंद्र नरम क्यों है? जब जवानों के सिर काटे गये, तो केंद्र ने वादा किया कि अब ऐसा नहीं होगा. पाकिस्तान जुल्म पर जुल्म करता जा रहा है और सवा सौ करोड़ लोगों का देश सब ङोल रहा है, क्यों?
मोदी ने कहा कि किश्तवाड़ में न जाने कितने लोगों को मारा गया, घर जलाये गये, दुकानें तोड़ी गयीं. यह सब कश्मीर घाटी में तीन दशक से चल रहे खेल का नतीजा तो नहीं.किश्तवाड़ घटना छोटी नहीं है. बड़ी साजिश की शुरु आत हो सकती है. कहा, ‘देश को लगता है कि यह सरकार सुरक्षा नहीं दे पा रही. वोट बैंक की राजनीति में डूबी है यह सरकार. देश की सुरक्षा की अनदेखी, बांग्लादेशी घुसपैठियों पर शस्त्र प्रयोग करने से बीएसएफ को रोक दिया. झगड़ा न करें, अंदर आने दें, फौजियों को सरकार का निर्देश है.
जमीन से आकाश तक भ्रष्टाचार
मोदी ने कहा कि नभ में, जल, थल में, पूरे भूमंडल में ऐसी कोई जगह नहीं, जहां कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के लिए हाथ-पैर नहीं मारे. कालाधन वापस नहीं लाने के लिए भी सरकार की आलोचना की.
चीन सीनाजोरी पर उतारू है और हम चुप हैं. ऐसी स्थिति केंद्र के लिए डूब मरने की स्थिति है. कड़े कदम उठाने के बजाय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद संयम बरतने की सलाह देते हैं. समय आ गया है कि दिल्ली में सरकार चलानेवालों से देश को मुक्त कराया जाये. इन्हें डूब मरने दो.