देश भर में स्वाइन फ्लू से मरने वालों का आंकडा 1,000 पार

नयी दिल्ली: स्वाइन फ्लू से 40 और लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से अब तक मरने वालों की संख्या बढकर आज 1,000 के आंकडे को पार कर गई जबकि देश भर में इससे प्रभावित हुए लोगों की तादाद 18,000 से ज्यादा हो गई. इस बीच, सरकार ने माना कि वह एच-1एन-1 विषाणु से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 9:20 PM

नयी दिल्ली: स्वाइन फ्लू से 40 और लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से अब तक मरने वालों की संख्या बढकर आज 1,000 के आंकडे को पार कर गई जबकि देश भर में इससे प्रभावित हुए लोगों की तादाद 18,000 से ज्यादा हो गई. इस बीच, सरकार ने माना कि वह एच-1एन-1 विषाणु से पैदा होने वाली इस बीमारी के परीक्षण के लिए प्रयोगशालाओं की कमी से जूझ रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कल तक स्वाइन फ्लू से हुई कुल मौतों की संख्या 1,005 थी जबकि इससे प्रभावित हुए लोगों की संख्या 18,105 थी. इस मुद्दे पर पूछे गए सवालों के जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने लोकसभा में कहा, ‘‘स्वाइन फ्लू की जांच के लिए हमारे पास 21 प्रयोगशालाएं हैं. पर वे पर्याप्त नहीं हैं. हम देश के हर राज्य में एच-1एन-1 परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने की योजना बना रहे हैं और इसके लिए वित्तीय इंतजाम किए जा रहे हैं.’’
इस बीच, स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राजस्थान में पिछले दो दिनों में स्वाइन फ्लू से आठ और लोग दम तोड चुके हैं जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढकर 251 हो गई. गुजरात में इस बीमारी से कल तक 247 लोग दम तोड चुके थे जबकि 3,950 लोग प्रभावित हुए हैं. तेलंगाना में दो और लोगों की मौत हुई है और स्वाइन फ्लू के 27 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में स्वाइन फ्लू से मारे जाने वाले लोगों की संख्या अभी 56 है. मध्य प्रदेश में जहां स्वाइन फ्लू से 143 लोग मारे गए हैं, वहीं महाराष्ट्र में 125 लोगों ने दम तोडा है. दिल्ली में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 10 है जबकि 2,708 लोग प्रभावित हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version