खाद्य सुरक्षा बिल का समर्थन करेगी भाजपा:राजनाथ
नयी दिल्ली: कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा विधेयक को सोमवार को संसद में विचार के लिए रखने जाने से पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को कहा कि वह प्रस्तावित कानून का समर्थन करेगी. इस विधेयक में देश की दो तिहाई आबादी को बहुत सस्ते दामों पर भोजन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव […]
नयी दिल्ली: कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा विधेयक को सोमवार को संसद में विचार के लिए रखने जाने से पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को कहा कि वह प्रस्तावित कानून का समर्थन करेगी.
इस विधेयक में देश की दो तिहाई आबादी को बहुत सस्ते दामों पर भोजन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है. इस पर आज लोकसभा में विचार होना है. भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, भाजपा संसद में खाद्य सुरक्षा विधेयक का विरोध नहीं करेगी. हम इसका समर्थन करेंगे.उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि इतने वर्ष सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस देश से गरीबी नहीं मिटा पाई है और वह गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने में भी नाकाम रही है.
उन्होंने कहा कि गरीब अपने दुर्भाग्य से नहीं बल्कि संप्रग के कुशासन से गरीब हैं.