थोड़ी देर में अरुण जेटली करेंगे धन की बात, देश-दुनिया की नजरें टिकी

नयी दिल्ली : केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली आज दिन के 10.55 बजे से लोकसभा में अपना पूर्ण बजट करेंगे. उनके इस बजट पर न सिर्फ पूरे देश की बल्कि विश्व की अहम अर्थव्यवस्थाओं की भी नजर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की तरह वित्तमंत्री आज धन की बात करते दिखेंगे. परमॉर्फर माने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 9:47 AM
नयी दिल्ली : केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली आज दिन के 10.55 बजे से लोकसभा में अपना पूर्ण बजट करेंगे. उनके इस बजट पर न सिर्फ पूरे देश की बल्कि विश्व की अहम अर्थव्यवस्थाओं की भी नजर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की तरह वित्तमंत्री आज धन की बात करते दिखेंगे. परमॉर्फर माने जाने वाले अरुण जेटली से भारतीय अर्थव्यवस्था को आज नयी दिशा दिये जाने की शुरुआत की उम्मीद है.
वित्तमंत्री अरुण जेटली के इस बजट की तुलना 1991-1992 के तत्कालीन वित्तमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से तुलना हो रही है. वित्तमंत्री से जो अहम सुधारों की उम्मीद लोग कर रहे हैं – उसमें कर राहत, कर प्रक्रिया का सरलीकरण, छोटे निवेश को प्रोत्साहन, बैंकिंग सेक्टर में सुधार, सब्सिडी को अधिक तर्कसंगत बनाना, डीबीटी जैसी योजनाओं को शत-प्रतिशत लागू करने के लिए पहल जैसी अहम उम्मीदें हैं.
उनके बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया और रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ रघुराम राजन के मेक फॉर इंडिया के बीच संतुलन बनाते हुए बड़ी पहल करने की उम्मीदें हैं. रक्षा क्षेत्र के लिए वित्तमंत्री बड़ी घोषणाएं अपने बजट भाषण में आज कर सकते हैं.
उद्योग जगत को वित्तमंत्री से हजार उम्मीदें हैं. उनकी सबसे मांग एकल खिड़की व्यवस्था व सरलीकृत कर प्रणाली है. साथ ही वह सरकार से अपनी राह में आने वाले बाधाओं के निबटारे की भी उम्मीद करता है. यह माना जा रहा है कि यह आम बजट पोपुलरिज्म से दूर होगा और कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्र में दूरगामी बदलाव लाने की पहल करने वाला होगा.

Next Article

Exit mobile version