नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज लोकसभा में आम बजट पेश किया. इस बजट की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया बजट प्रगतिवादी, सकारात्मक, व्यवहारिक और विवेकपूर्ण है. प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट निवेश के अनुकूल है, कर से जुडे मामलों पर तमाम संदेह दूर करता है और निवेशकों को यह भरोसा दिलाता है कि हमारे पास एक स्थिर और विश्वसनीय कर प्रणाली है. वहीं कांग्रेस ने बजट की आलोचना करते हुए कहा कि बजट के माध्यम से सरकार उद्योगपतियों का खुश करना चाहती है.
Union Budget 2015 is a Budget with a clear vision. It is a Budget that is progressive, positive, practical, pragmatic & prudent.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 28, 2015
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत में हुई कमी का बजट में कुछ फायदा होता दिखाई नहीं दिया. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि यह बजट गरीबों और आम जनता के लिए नहीं है. इसमें कुछ खास वर्ग का ख्याल रखा गया है.बीजद ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट को बेहद निराशाजनक बताया, 10 में से 2 नंबर दिए.गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अरुण जेटली के बजट से मॉडन इंडिया के निर्माण में मदद मिलेगी.
संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि इस बजट में काफी कुछ नया है. इसकी सराहना करनी चाहिए. जनता को इस बजट से खुशी मिलेगी.रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि अरूण जेटली ने बहुत अच्छा बजट पेश किया. मैं उन्हें 10 में से 9.5 नंबर दूंगा.
अपको बता दें लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के बाद एनडीए सरकार ने आज अपना पूर्णकालिक बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में अपनी सरकार की कई उपलब्धियों को गिनाया साथ ही यूपीए सरकार पर निशाना साधा. उनके बजट पर कुछ मुख्य लोगों के ट्वीट….
U have to take the Budget in its totality. It provides for right direction and is inclusive. It needs to be understood by people to use it
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) February 28, 2015
Atal Innovation Mission & SETU underline our commitment to enable innovation, entrepreneurship & start-ups to grow & shine in India.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 28, 2015
This "Budget" is the "Gazette" for India's All- round Progress & Prosperity.
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) February 28, 2015
Renewable Energy target of 1,75,000 MW is a move in direction of Sustainable Development & optimising use of energy sources.#SabkaBudget
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) February 28, 2015
#sabkabudget something there for everyone especially the poor, marginalised, farmers & even for boosting investment to expand the economy
— Nalin Kohli (@NalinSKohli) February 28, 2015
#Budget2015 is #SabkaBudget -Truly focuses on social security of individuals & ease of doing business in India through various tax proposals
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) February 28, 2015
https://twitter.com/talk2jpnadda/status/571566097155006464
Budget fails to address the structural reform issues of the Indian Economy. High on intent & low on delivery. Confusion thru detailing
— Manish Tewari (@ManishTewari) February 28, 2015
The Union Budget has mapped a target of providing Visa on Arrival to 150 countries in stages.The MHA is well positioned to achieve this goal
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 28, 2015