21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट को प्रगतिशील और सकारात्मक बताया

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज लोकसभा में आम बजट पेश किया. इस बजट की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया बजट प्रगतिवादी, सकारात्मक, व्यवहारिक और विवेकपूर्ण है. प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट निवेश के अनुकूल है, कर से जुडे मामलों पर तमाम संदेह दूर […]

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज लोकसभा में आम बजट पेश किया. इस बजट की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया बजट प्रगतिवादी, सकारात्मक, व्यवहारिक और विवेकपूर्ण है. प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट निवेश के अनुकूल है, कर से जुडे मामलों पर तमाम संदेह दूर करता है और निवेशकों को यह भरोसा दिलाता है कि हमारे पास एक स्थिर और विश्वसनीय कर प्रणाली है. वहीं कांग्रेस ने बजट की आलोचना करते हुए कहा कि बजट के माध्‍यम से सरकार उद्योगपतियों का खुश करना चाहती है.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में तेल की कीमत में हुई कमी का बजट में कुछ फायदा होता दिखाई नहीं दिया. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि यह बजट गरीबों और आम जनता के लिए नहीं है. इसमें कुछ खास वर्ग का ख्‍याल रखा गया है.बीजद ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट को बेहद निराशाजनक बताया, 10 में से 2 नंबर दिए.गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अरुण जेटली के बजट से मॉडन इंडिया के निर्माण में मदद मिलेगी.

संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि इस बजट में काफी कुछ नया है. इसकी सराहना करनी चाहिए. जनता को इस बजट से खुशी मिलेगी.रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि अरूण जेटली ने बहुत अच्छा बजट पेश किया. मैं उन्हें 10 में से 9.5 नंबर दूंगा.

अपको बता दें लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के बाद एनडीए सरकार ने आज अपना पूर्णकालिक बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में अपनी सरकार की कई उपलब्धियों को गिनाया साथ ही यूपीए सरकार पर निशाना साधा. उनके बजट पर कुछ मुख्‍य लोगों के ट्वीट….


https://twitter.com/talk2jpnadda/status/571566097155006464

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें