सिक्किम की लड़की को जबरन देह व्यापार में धकेला, रेप के आरोप में एम्स का डॉक्टर अरेस्ट

नयी दिल्ली : 27 साल की एक विवाहित महिला को अच्छी नौकरी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला उजागार हुआ है. उसका रेप करने का आरोप किसी ऐरे-गेरे पर नहीं, बल्कि एम्स के एक डॉक्टर पर लगा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की पुलिस जांच कर रही है. यह भी कहा जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 1:46 PM
नयी दिल्ली : 27 साल की एक विवाहित महिला को अच्छी नौकरी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला उजागार हुआ है. उसका रेप करने का आरोप किसी ऐरे-गेरे पर नहीं, बल्कि एम्स के एक डॉक्टर पर लगा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की पुलिस जांच कर रही है. यह भी कहा जा रहा है कि उस लड़की को जॉब दिलवाने के बजाय देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया गया. उसे कई लोगों के पास जबरन देह व्यापार के लिए भेजने की भी बात कही जा रही है.
इस संबंध जो आरोप लगाया गया है, उसके अनुसार, उक्त लड़की को गुरुवार की रात गौतम नगर स्थित एम्स के एक डॉक्टर के पास देह व्यापार के लिए भेजा गया. डॉक्टर के चंगुल से छूटने के बाद उस लड़की ने शुक्रवार सुबह छह बजे पुलिस को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस एम्स के डॉक्टर, एक महिला सहित इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
सूत्रों का कहना है लड़की ने इस संबंध में अपने बयान में कहा कि वह मूल रूप से सिक्किम की रहने वाली है. नॉर्थ इस्ट की महिला से मामला के जुड़ा होने के कारण पुलिस तुरंत सक्रिय हो गयी. कई अधिकारी उक्त लड़की के पास पहुंचे और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया. उसकी मेडिकल जांच में भी रेप की पुष्टि हो गयी है. उसने अपना बयान भी मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया है. पुलिस को दिये अपने बयान में उसने कहा है कि गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे के करीब सेक्स रैकेट में शामिल एक व्यक्ति उसे गौतम नगर तक लेकर गया. वह उसे डॉक्टर के हवाले करने के बाद उसका बैग व अन्य सामान लेकर चला गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रेप, जबरन देह व्यापार में धकेलने, चोट पहुंचाने व धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version