स्वाइन फ्लू से राजस्थान में अब तक 257 लोगों की मौत
जयपुर : पिछले 24 घंटे में राजस्थान में स्वाइन फ्लू से छह लोगों की मृत्यु हो गयी है. इसके साथ ही प्रदेश में इस साल एच1एन1 वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 257 हो गई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि स्वाइन फ्लू से सबसे अधिक 52 […]
जयपुर : पिछले 24 घंटे में राजस्थान में स्वाइन फ्लू से छह लोगों की मृत्यु हो गयी है. इसके साथ ही प्रदेश में इस साल एच1एन1 वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 257 हो गई है.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि स्वाइन फ्लू से सबसे अधिक 52 रोगियों की मृत्यु जयपुर जिले में हुई है. इस बीमारी से अजमेर में 30, जोधपुर में 29, नागौर में 23 और बाडमेर जिले में 20 रोगियों की मृत्यु हुई है.
अधिकारी के अनुसार, स्वाइन फ्लू के अब तक 14,060 संदिग्ध रोगियों की जांच की गई. इनमें से 5,403 रोगी एच1एन1 वायरस से संक्रमित पाए गए.