बजट में योग को धर्मार्थ प्रयोजन के दायरे में लाकर बडी छूट देने का प्रस्ताव

नयी दिल्ली : योग को भारत की ओर से विश्व के लिए एक तोहफा बताते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज पेश बजट में योग को धर्मार्थ प्रयोजन के दायरे में शामिल कर उसे बडी छूट देने की घोषणा की. लोकसभा में आज वर्ष 2015.16 का आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 3:12 PM

नयी दिल्ली : योग को भारत की ओर से विश्व के लिए एक तोहफा बताते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज पेश बजट में योग को धर्मार्थ प्रयोजन के दायरे में शामिल कर उसे बडी छूट देने की घोषणा की.

लोकसभा में आज वर्ष 2015.16 का आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘योग विश्व को भारत का एक तोहफा है. आयकर अधिनियम की धारा 2 (15) के तहत योग को धर्मार्थ प्रयोजन के दायरे में शामिल करने का प्रस्ताव किया गया है. ’’ उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ घोषित किया है.
उन्होंने कहा कि धर्मार्थ संस्थाओं के सामने आ रही समस्याओं को कम करने को ध्यान में रखते हुए व्यापार, वाणिज्य या कारोबार के क्रियाकलापों से होने वाली प्राप्तियों पर अधिकतम सीमा संशोधित कर 25 लाख की मौजूदा सीमा से कुल प्राप्तियां 20 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया गया है.जेटली ने कहा कि इसके लिए गैर लाभकारी संगठनों का एक नेशनल डाटा आधार भी विकसित करने का प्रस्ताव किया गया है.

Next Article

Exit mobile version