भुवनेश्वर: विश्व हिन्दू परिषद ने आज केंद्र सरकार से स्वाइन फ्लू को एक राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने और युद्ध स्तर पर कदम उठाने के लिए कहा. विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया ने कटक में डॉक्टरों के एक समूह से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘मैंने केंद्र से स्वाइन फ्लू को एक राष्ट्रीय आपात घोषित करने की अपील की है क्योंकि बीमारी से 1,000 लोग मारे जा चुके हैं और यह विभिन्न राज्यों में अब भी फैल रही है.’’
Advertisement
तोगडिया ने केंद्र से स्वाइन फ्लू को राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने को कहा
भुवनेश्वर: विश्व हिन्दू परिषद ने आज केंद्र सरकार से स्वाइन फ्लू को एक राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने और युद्ध स्तर पर कदम उठाने के लिए कहा. विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया ने कटक में डॉक्टरों के एक समूह से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘मैंने केंद्र से स्वाइन फ्लू को एक राष्ट्रीय आपात घोषित […]
पेशे से डॉक्टर तोगड़िया ने कहा, ‘‘आईएमए (भारतीय चिकित्सा संघ) के एक सदस्य के तौर पर मैं राज्यों से इस बीमारी से निपटने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की भी अपील करता हूं. एच1एन1 विषाणु से अब तक 1,000 लोग मारे जा चुके हैं और 35,000 अन्य प्रभावित हुए हैं.’’ उन्होंने कहा कि वह जल्द ही सरकार के सामने मामला उठाएंगे और सरकार को पर्याप्त दवाएं, टीका, प्रयोगशाला और मरीजों के इलाज के लिए उचित संख्या में आइसोलेशन वार्ड सुनिश्चित करना चाहिए.
इसी बीच स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि एक महिला को एच1एन1 विषाणु से ग्रस्त पाया गया जिससे राज्य में कुल पीडितों की संख्या 13 हो गयी है. ओडिशा में स्वाइन फ्लू से अब तक तीन लोग मारे जा चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement