मुफ्ती के शपथ ग्रहण से दूर रह सकते हैं कांग्रेस और NC

जम्मू: कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेस (नेकां) कल मुफ्ती मोहम्मद सईद के शपथ ग्रहण समारोह से दूर रह सकते हैं.कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहा, ‘‘हम कल शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहने जा रहे हैं.’’ उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली से भी पार्टी का कोई नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 6:58 AM

जम्मू: कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेस (नेकां) कल मुफ्ती मोहम्मद सईद के शपथ ग्रहण समारोह से दूर रह सकते हैं.कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहा, ‘‘हम कल शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहने जा रहे हैं.’’ उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली से भी पार्टी का कोई नेता इस समारोह में शामिल नहीं होने जा रहे हैं.

नेकां के सूत्रों के अनुसार पार्टी इस शपथ ग्रहण समारोह से दूर रह सकती है. माकपा के एकमात्र विधायक यूसुफ तारिगामी के भी इस समारोह में नहीं पहुंचने की संभावना है. कल सईद के नेतृत्व में भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार बनने जा रही है. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा कई दूसरे नेता शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version