भाजपा-पीडीपी के गठजोड के खिलाफ जेपीयूएफ ने दो घंटे के बंद का आह्वान किया
जम्मू : जम्मू प्रदेश यूनाइटेड फ्रंट (जेपीयूएफ) ने पीडीपी और भाजपा के एकजुट होने के खिलाफ कल दो घंटे की सांकेतिक हडताल का आह्वान किया है. जेकेपीपी के अध्यक्ष और जम्मू प्रदेश यूनाइटेड फ्रंट के संयोजक बलवंत सिंह मनकोटिया ने बताया कि इस सौदे में भाजपा ने जम्मू क्षेत्र के लोगों के लिए कुछ नहीं […]
जम्मू : जम्मू प्रदेश यूनाइटेड फ्रंट (जेपीयूएफ) ने पीडीपी और भाजपा के एकजुट होने के खिलाफ कल दो घंटे की सांकेतिक हडताल का आह्वान किया है.
जेकेपीपी के अध्यक्ष और जम्मू प्रदेश यूनाइटेड फ्रंट के संयोजक बलवंत सिंह मनकोटिया ने बताया कि इस सौदे में भाजपा ने जम्मू क्षेत्र के लोगों के लिए कुछ नहीं पाया है क्योंकि उन्होंने कश्मीर आधारित नेताओं के लिए सब कुछ का त्याग कर दिया है. उन्होंने कहा कि जम्मू क्षेत्र के लोगों से कल दो घंटे की सांकेतिक हडताल की अपील की है.