पुलिस कांस्टेबल करता था अपनी बेटी के साथ मारपीट और यौनशोषण
मोहालीः आजादी के इतने सालों के बाद भी हम सवाल खड़े करते हैं कि बेटियां सुरक्षित नहीं कई मायनों में यह सवाल जायज भी है. इसी सवाल को और मजबूत करती है चंडीगढ़ के सेक्टर-9 में घटी एक घटना. पंजाब पुलिस के हेडक्वार्टर में तैनात एक पुलिस वाला अपनी बेटी का ही दुष्कर्म करता था. […]
मोहालीः आजादी के इतने सालों के बाद भी हम सवाल खड़े करते हैं कि बेटियां सुरक्षित नहीं कई मायनों में यह सवाल जायज भी है. इसी सवाल को और मजबूत करती है चंडीगढ़ के सेक्टर-9 में घटी एक घटना. पंजाब पुलिस के हेडक्वार्टर में तैनात एक पुलिस वाला अपनी बेटी का ही दुष्कर्म करता था.
अगर पुलिस में तैनात एक पिता अपनी बेटी के साथ ऐसी हैवानियत कर सकता है फिर कई सवाल खड़े होते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार कांस्टेबल की पत्नी की चार साल पहले मौत हो गई थी. उसका एक पांच साल का बेटा भी है. गत शुक्रवार रात को आरोपी हेड कांस्टेबल ने अपनी बेटी को पहले बेल्ट से जमकर पीटा उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने ये सारी बात चंडीगढ़ में रहने वाली मौसी को बताई. पीड़िता ने बताया कि अकसर का पिता उससे गलत काम करता है. मौसी ने पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर आकर आरोपी हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पीड़िता से भी पूछताछ कर रही है