नयी दिल्ली: राजधानी में वाहन जनित प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए हरित अधिकरण के निर्देशों को लागू करने में दिल्ली सरकार के ढुलमुल रवैए पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने दिल्ली सरकार की खिंचाई की है.अधिकरण ने दिल्ली सरकार से पूछा, ‘‘आपने हमारे 26 नवंबर 2014 के आदेश पर आगे क्या कदम उठाया है?
आपकी व्यवस्था के अंतर्गत आपके पास अधिकारियों का पूरा दल है बावजूद इसके आपने अब तक कुछ नहीं किया है.’’ दिल्ली सरकार के मुख्य वकील की अनुपस्थिति पर नाराज एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, ‘‘अध्ययन से यह पता चलता है कि दिल्ली का वायु प्रदूषण मानव स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है.’’