गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष बने भरतसिंह सोलंकी

अहमदाबाद: पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी को आज अजरुन मोधवाडिया की जगह गुजरात प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया. मोधवाडिया ने पिछले साल लोकसभा चुनाव में पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलने के बाद इस्तीफा दे दिया था. सोलंकी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री माधवसिंह सोलंकी के बेटे हैं जिन्होंने खाम क्षत्रिय, हरिजन, आदिवासी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 1:38 PM

अहमदाबाद: पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी को आज अजरुन मोधवाडिया की जगह गुजरात प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया. मोधवाडिया ने पिछले साल लोकसभा चुनाव में पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलने के बाद इस्तीफा दे दिया था.

सोलंकी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री माधवसिंह सोलंकी के बेटे हैं जिन्होंने खाम क्षत्रिय, हरिजन, आदिवासी, मुस्लिम’ गठबंधन बनाया था. इस गठबंधन ने उनके कार्यकाल में पार्टी को अच्छा फायदा पहुंचाया था.
एआईसीसी महासचिव गुरदास कामत ने यह घोषणा की और बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोलंकी की नियुक्ति की है. गुजरात में कांग्रेस दो दशकों से अधिक समय से सत्ता से बाहर है. भरतसिंह 2006 से 2008 तक भी प्रदेश में पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version