नयी दिल्ली: संप्रग पर हमला करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि मोदी पूरी तरह से नकली, खोखले, उथले हैं और उनके विकास के दावों का खंडन करने के लिए आंकड़े भी दिए.
गुजरात में कांग्रेस विधायक दल के नेता शक्तिसिंह गोहिल ने कहा, मोदी सिर्फ शब्दाडम्बर, झूठ एवं और झूठ हैं. झूठे दावे कर रहे हैं और झूठे वादे कर रहे हैं. मोदी सिर्फ यही तो हैं. नकली, खोखले, उथले. खाली भांड ज्यादा शोर करता है. उन्होंने कहा, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि मोदी ने हैदराबाद में अपने पुराने उथले शब्दाडम्बर तरीके से इतना कुछ करने के लिए बेचैन हैं. गोहिल ने कहा कि ऐसे में जब मुख्यमंत्री विकास को मूर्तिमान करने की शेखी बघार रहे हैं उनकी अपनी सरकार के आंकड़े और रिपोर्ट उनके दावों के विपरीत तस्वीर पेश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि नवीन आर्थिक आंकड़ों से पता चलता है कि मोदी के विकास से गरीबों को लाभ नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि गुजरात से बहुत कम राजस्व पाने वाला राज्य ओड़िशा भी वर्ष 2004-05 से 2009-10 के बीच करीब 20 प्रतिशत गरीबी घटाने में सक्षम रहा है जबकि गुजरात महज 8.6 प्रतिशत ही गरीबी घटा सका है.