देहरादून :उत्तराखंड में आज अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई जिससे कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया. राज्य आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण केंद्र (डीएमएमसी) से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में कल रात से चमोली, देहरादून, अल्मोड़ा,चंपावत, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में हल्की से मध्यम बारिश जारी है. चमोली में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा 75 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी. केंद्र के सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर बादल छाये हुए हैं और बारिश की संभावना बनी हुई है.आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चमोली के नारायणबागड़ इलाके में कल बारिश के साथ आया मलबा कई घरों में घुस गया ,जिसके बाद 28 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा. अल्मोड़ा के नौबा क्षेत्र में भारी बारिश के बाद एक मकान ढह गया हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
उत्तरकाशी में इंद्रावती नदी का रुख अचानक शहर की तरफ होने और भागीरथी नदी में उफान आ जाने से कल रात काली कमली धर्मशाला की चाहरदीवारी बह गयी. धर्मशाला के बाकी बचे हिस्से में भी दरारें आ गयी हैं.बारिश जारी रहने से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया. चंपावत के टनकपुर में शारदा नदी खतरे के निशान को पार कर गयी जिसके बाद शारदा बैराज पर वाहनों का संचालन रोक दिया गया. रुद्रप्रयाग और चमोली में भी अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया. उधर, ऋषिकेश-बदरीनाथ और ऋषिकेश-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई मार्गों पर जगह-जगह भूस्खलन का मलबा आने से यातायात अवरुद्ध हो गया जिसे साफ करने का प्रयास किया जा रहा है.