केंद्र ने किश्तवाड़ झड़प की रिपोर्ट जम्मू कश्मीर सरकार से मांगी

नयी दिल्ली : केंद्र ने आज कहा कि किश्तवाड़ और आसपास के इलाकों में हुर्ह हिंसा की घटनाओं पर उसने जम्मू कश्मीर सरकार से एक रिपोर्ट मांगी है. संसद भवन के बाहर संवाददताओं से बात करते हुए गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि जम्मू क्षेत्र में शांति कायम करने के लिए केंद्र राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2013 1:39 PM

नयी दिल्ली : केंद्र ने आज कहा कि किश्तवाड़ और आसपास के इलाकों में हुर्ह हिंसा की घटनाओं पर उसने जम्मू कश्मीर सरकार से एक रिपोर्ट मांगी है. संसद भवन के बाहर संवाददताओं से बात करते हुए गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि जम्मू क्षेत्र में शांति कायम करने के लिए केंद्र राज्य को हर संभव मदद भी मुहैया करा रहा है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम राज्य सरकार के निरंतर संपर्क में हैं. हम जम्मू में शांति कायम करने के लिए उन्हें हर संभव मदद दे रहे हैं. हमने राज्य सरकार से सभी असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने को भी कहा है ताकि जम्मू और इसके आस पास के इलाकों में स्थिति सामान्य की जा सके। हमने उनसे एक रिपोर्ट मांगी है.’’दरअसल, मंत्री से जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ के घटनाक्रम पर टिप्पणी करने की मांग की गई जिस पर उन्होंने यह जानकारी दी. जम्मू क्षेत्र के कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया क्योंकि शुक्रवार को किश्तवाड़ में भड़की साम्प्रदायिक हिंसा के बाद तनाव छाया हुआ है. इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हो गए थे.

आगजनी की कुछ घटनाओं और साम्प्रदायिक तनाव के बाद अधिकारियों ने जम्मू और राजौरी में कर्फ्यू लगा दिया था. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है.

Next Article

Exit mobile version