शंकररमण हत्याकांड की सुनवाई छह सितंबर तक स्थगित
पुडुचेरी : एक स्थानीय अदालत ने शंकररमण हत्याकांड की सुनवाई आज छह सितंबर तक स्थगित कर दी जिसमें कांची शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती और उनके कनिष्ठ विजयेंद्र मुख्य आरोपी हैं. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीएस मुरुगन ने निर्देश दिया कि सभी 23 आरोपित अगली सुनवाई के दौरान अदालत के समक्ष पेश हों.आज की सुनवाई के […]
पुडुचेरी : एक स्थानीय अदालत ने शंकररमण हत्याकांड की सुनवाई आज छह सितंबर तक स्थगित कर दी जिसमें कांची शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती और उनके कनिष्ठ विजयेंद्र मुख्य आरोपी हैं.
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीएस मुरुगन ने निर्देश दिया कि सभी 23 आरोपित अगली सुनवाई के दौरान अदालत के समक्ष पेश हों.आज की सुनवाई के दौरान अदालत के समक्ष सिर्फ 13 आरोपित ही मौजूद थे. आज गैरहाजिर रहने वालों में जयेन्द्र और विजयेंद्र शामिल थे.
तमिलनाडु में कांचीपुरम के वरदराजपेरुमल मंदिर के प्रबंधक शंकररमण की कथित रुप से तीन सितंबर 2004 को मंदिर परिसर में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में जयेन्द्र और विजयेन्द्र, दोनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी(आपराधिक षड़्यंत्र)और 302 (हत्या) के तहत आरोप लगाए गए हैं.
विशेष सरकारी वकील एन देवदास ने अदालत से बाहर पत्रकारों को बताया कि तमिलनाडु और पुडुचेरी के वकीलों के अदालत बहिष्कार के आह्वान के कारण सुनवाई स्थगित करना आवश्यक हो गया था.