राज्य पुनर्गठन आयोग बनाने के लिए गोगोई हैं तैयार

नयी दिल्ली : असम में अलग राज्य के आंदोलन के बीच मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने आज कहा कि वे दूसरा राज्य पुनर्गठन आयोग बनाने के लिए तैयार हैं लेकिन बोडोलैंड बनाने के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कहा, हम एकसाथ रहना चाहते हैं.प्रधानमंत्री से मिलने के संसद भवन आये गोगोई ने यह भी कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2013 5:19 PM

नयी दिल्ली : असम में अलग राज्य के आंदोलन के बीच मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने आज कहा कि वे दूसरा राज्य पुनर्गठन आयोग बनाने के लिए तैयार हैं लेकिन बोडोलैंड बनाने के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कहा, हम एकसाथ रहना चाहते हैं.प्रधानमंत्री से मिलने के संसद भवन आये गोगोई ने यह भी कहा कि गोरखालैंड और बोडोलैंड के समर्थकों का एक दूसरे से हाथ मिला लेना चिंता का विषय है.

दूसरे राज्य पुर्नगठन आयोग को बनाने के बारे में उन्होंने संवाददाताओं को बताया, आज तक मैंने इसके बारे में चर्चा नहीं की लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं. मैं इसका विरोध नहीं कर रहा. अगर कोई हल निकल आता है तो मैं उसका स्वागत करुंगा.

कबीलाई जिलों के नेताओं द्वारा पृथक राज्यों की मांग के बारे में पूछे जाने पर गोगोई ने कहा, हम एक साथ रहना चाहते हैं. हम एक संयुक्त परिवार की तरह रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा, फिर भी उनकी जो भी जायज मांगें हैं, हम उनका समाधान करना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version