धवन ने सहवाग का रिकार्ड तोड़ा
प्रिटोरिया : भारतीय क्रिकेट की नयी सनसनी शिखर धवन ने आज यहां 248 रन की बेहतरीन पारी खेलकर लिस्ट ए मैचों में भारत की तरफ से सर्वाधिक व्यक्तिगत पारी खेलने का नया रिकार्ड बनाया लेकिन वह विश्व रिकार्ड से 20 रन पीछे रह गये. सलामी बल्लेबाज धवन ने भारत ह्यएह्ण की तरफ से दक्षिण अफ्रीका […]
प्रिटोरिया : भारतीय क्रिकेट की नयी सनसनी शिखर धवन ने आज यहां 248 रन की बेहतरीन पारी खेलकर लिस्ट ए मैचों में भारत की तरफ से सर्वाधिक व्यक्तिगत पारी खेलने का नया रिकार्ड बनाया लेकिन वह विश्व रिकार्ड से 20 रन पीछे रह गये.
सलामी बल्लेबाज धवन ने भारत ह्यएह्ण की तरफ से दक्षिण अफ्रीका ह्यएह्ण के खिलाफ त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के मैच में यह धुआंधार पारी खेलकर वीरेंद्र सहवाग के वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ दिसंबर 2011 को इंदौर में बनाये गये 219 रन के रिकार्ड को तोड़ा.
सहवाग के नाम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में सबसे अधिक रन का रिकार्ड बरकरार है लेकिन लिस्ट ए में अब भारत की तरफ से सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिकार्ड धवन के नाम दर्ज हो गया है. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 150 गेंदों का सामना किया तथा 30 चौके और सात छक्के लगाये.
धवन के पास इंग्लैंड के एलिस्टेयर ब्राउन के 268 रन के रिकार्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका था लेकिन वह 45वें ओवर में आउट हो गये. ब्राउन ने 2002 में सर्रे की तरफ से ग्लेमोर्गन के खिलाफ यह धमाकेदार पारी खेली थी. धवन लिस्ट ए मैचों में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं.
धवन लिस्ट ए मैचों में दोहरा शतक जड़ने वाले 12वें बल्लेबाज हैं. ब्राउन ने दो दोहरे शतक लगाये हैं और इस तरह से लिस्ट ए में 13वीं बार किसी बल्लेबाज ने दोहरा शतक जमाया. धवन हालांकि सचिन तेंदुलकर और सहवाग के बाद लिस्ट ए मैचों में दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. तेंदुलकर और सहवाग ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह कारनामा किया है.