केंद्र के ढुलमुल नीतियों के कारण पाक का मनोबल बढ़ाः कलराज

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी ढुलमुल नीतियों और प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री के बयानों से पाकिस्तान का मनोबल बढ़ गया है और वह लगातार नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर रहा है.कलराज ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तानी सेना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2013 6:32 PM

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी ढुलमुल नीतियों और प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री के बयानों से पाकिस्तान का मनोबल बढ़ गया है और वह लगातार नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर रहा है.कलराज ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी यह दर्शा रही है कि भारत के शौर्य को पाकिस्तान ललकार रहा है और भारतीय प्रधानमंत्री इसे नजरअंदाज कर रहे हैं.

भाजपा नेता ने कहा कि कुछ दिन पूर्व चीन ने भी ऐसी ही हरकत करते हुए नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया था. भारत को पाकिस्तान तथा चीन के इन कृत्यों से सतर्क रहना होगा अन्यथा देश की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो जाएगा किश्तवाड़ में फैली अशांति का जायजा लेने के लिए जा रहे राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली को रोके जाने और उसके बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान पर रोष जताते हुए कलराज ने कहा कि एक जिम्मेदार विपक्ष के नाते जेटली वहां जा रहे थे और वह किश्तवाड़ के हालातों से प्रधानमंत्री को अवगत कराते.

लेकिन उन्हें रोकने के पीछे राज्य सरकार का सिर्फ एक मकसद वास्तविक चीजों को छुपाना था. उत्तर प्रदेश की सपा सरकार के सवाल पर कलराज ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की आलोचना कर रहे हैं तो आगे कुछ बोलने की जरुरत ही नहीं. युवा मुख्यमंत्री से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन प्रदेश में जो कुछ चल रहा है, उससे सिर्फ परिवारवाद, क्षेत्रवाद और सम्प्रदायवाद को बढ़ावा मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version