मुखर्जी 26 अगस्त को देहरादून में
देहरादून: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 26 अगस्त को यहां के निकट बिधौली स्थित यूनिवर्सिटीऑफ पैट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के अलावा भारतीय पैट्रोलियम संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. आज यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने यहां राष्ट्रपति के आगमन के संबंध में […]
देहरादून: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 26 अगस्त को यहां के निकट बिधौली स्थित यूनिवर्सिटीऑफ पैट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के अलावा भारतीय पैट्रोलियम संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
आज यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने यहां राष्ट्रपति के आगमन के संबंध में एक बैठक के दौरान अधिकारियों को सभी व्यवस्थायें समय से पूरा करने के निर्देश दिये.मुख्य सचिव ने कहा कि राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की कार्ययोजना तैयार की जाये तथा इस संबंध में पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी और पैट्रोलियम संस्थान के अधिकारियों से भी विचार विमर्श कर लिया जाये.