यादव, भूषण ने आप राजनीतिक मामलों की समिति में ‘नये खून’ की हिमायत की

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव ने पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति :पीएसी: में ‘नया खून’ तथा अधिक ‘पारदर्शिता’ लाने की जोरदार वकालत की है. बताया जाता है कि भूषण ने राष्ट्रीय कार्यकारणी, राष्ट्रीय परिषद और पीएसी की नियमित बैठकों का मुद्दा भी उठाया और अन्य दलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 8:25 AM

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव ने पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति :पीएसी: में ‘नया खून’ तथा अधिक ‘पारदर्शिता’ लाने की जोरदार वकालत की है.

बताया जाता है कि भूषण ने राष्ट्रीय कार्यकारणी, राष्ट्रीय परिषद और पीएसी की नियमित बैठकों का मुद्दा भी उठाया और अन्य दलों से पार्टी के टिकट पर चुनाव लडने के लिए उम्मीदवारों के ‘आयात’ पर भी आपत्ति की.
पार्टी सूत्रों ने बताया है कि तीन नेताओं के पैनल- पीएसी सदस्यों गोपाल राय और पंकज गुप्ता तथा राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य आनंद कुमार ने कल देर रात यादव से और आज भूषण से अलग-अलग मुलाकात की.

Next Article

Exit mobile version