ओवैसी ने दलितों, पिछडे वर्गों, अल्पसंख्यकों से एकजुट होने की अपील की
हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस ए एत्तेहादुल मुसलीमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असादुद्दीन ओवैसी ने आज दलितों, पिछडे वर्गों और अल्पसंख्यकों के एकजुट होने तथा इनके एक मजबूत ताकत के रुप में उभरने की जरुरत पर जोर दिया. हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा, ‘‘हमें एकजुट होने की जरुरत है क्योंकि हम एक जैसी समस्याओं का सामना कर […]
हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस ए एत्तेहादुल मुसलीमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असादुद्दीन ओवैसी ने आज दलितों, पिछडे वर्गों और अल्पसंख्यकों के एकजुट होने तथा इनके एक मजबूत ताकत के रुप में उभरने की जरुरत पर जोर दिया.
हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा, ‘‘हमें एकजुट होने की जरुरत है क्योंकि हम एक जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. हमारे युवा बेरोजगार हैं और हमारे इलाकों में कोई विकास नहीं है. इसलिए, एकजुट होना, एक ताकत बनना और आगे बढना बहुत जरुरी है.’’वह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग और अल्पसंख्यकों के कल्याण पर एक सम्मेलन के तहत एकत्र लोगों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘‘यह (एआईएमआईएम) आपकी पार्टी है..मैं आपसे हमारे साथ आने का अनुरोध करता हूं और हम साथ में आगे बढेंगे. मजलिस चाहती है कि हर किसी के साथ न्याय हो और यह तब ही होगा जब हम राजनीतिक रुप से मजबूत होंगे.’’