आप में मतभेद की खबर मनगढ़ंत और बेतुकीः योगेन्द्र यादव
नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी में मतभेद की खबरें पिछले कई दिनों से मीडिया में आ रही थी. पार्टी के कई नेता इस पूरे मतभेद पर कुछ भी बयान देने से बचते रहे लेकिन अबयोगेन्द्र यादव ने इस खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरों से हंसी बी आती है […]
नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी में मतभेद की खबरें पिछले कई दिनों से मीडिया में आ रही थी. पार्टी के कई नेता इस पूरे मतभेद पर कुछ भी बयान देने से बचते रहे लेकिन अबयोगेन्द्र यादव ने इस खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरों से हंसी बी आती है औ दुख भी होता है.
योगेन्द्र यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अपनी बात रखी. उन्होंने लिखा, पिछले दो दिन से प्रशांत जी और मेरे बारे में चल रही खबरें सुन रहा हूँ, पढ़ रहा हूँ. नयी नयी कहानियाँ गढ़ी जा रही हैं, आरोप मढ़े जा रहे हैं, षड्यंत्र खोजे जा रहे हैं. ये सब पढ के हंसी भी आती है और दुःख भी होता है. हंसी इसलिए आती है कि कहानियां इतनी मनगढ़ंत और बेतुकी हैं. लगता है कहानी गढ़ने वालों के पास टाईम कम होगा और कल्पना ज़्यादा.
लेकिन, इन आरोपों और कहानियों की नीयत को देखकर दुःख होता है. दिल्ली की जनता ने हमें इतनी बड़ी जीत दी है. आज का ये वक़्त बड़ी जीत के बाद, बड़े मन से, बड़े काम करने का है. देश ने हमसे बड़ी उम्मीदें लगायी है. मैं यही अपील कर सकता हूँ कि हम अपनी छोटी हरकतों से अपने आप को और इस आशा को छोटा न होने दें. बस सद्बुद्धि की प्रार्थना कर सकता हूँ. गौरतलब है कि मीडिया में खबरें हैं कि पिछले कुछ दिनों से पार्टी में मतभेद है. कुछ नेताओं को अरविंद केजरीवाल के दो पदों पर बने रहने को लेकर आपत्ति है. इसी को लेकर पार्टी में विवाद शुरु हो गया. प्रशांत भूषण और योगन्द्र यादव ने भी केजरीवाल के दो पदों पर बने रहने का खुलकर विरोध किया लेकिन दूसरे नेता दोनों से समहत नही है.