14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस में बड़ा फेरबदल : राहुल गांधी की ताजपोशी से पहले राज्यों में उनके करीबियों को पार्टी की कमान

नयी दिल्ली : कांग्रेस पार्टी मेंलोकसभा और विधानसभा में मिली हार के बाद बड़े बदलाव किये गये हैं. अटकलें हैं कि अप्रैल मेंराहुल गांधी अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे. इन अटकलों के बीच पार्टी में राहुल गांधी के करीबियों को कद बढ़ा दिया गया है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव के वक्त प्रचार कमेटी के प्रमुख बनाये […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस पार्टी मेंलोकसभा और विधानसभा में मिली हार के बाद बड़े बदलाव किये गये हैं. अटकलें हैं कि अप्रैल मेंराहुल गांधी अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे. इन अटकलों के बीच पार्टी में राहुल गांधी के करीबियों को कद बढ़ा दिया गया है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव के वक्त प्रचार कमेटी के प्रमुख बनाये गये अजय माकन को दिल्ली की कमान सौंपी गयी है. अशोक चह्वाण जिन्हें भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था, उन्हें पार्टी को दोबारा महाराष्ट्र में खड़ा करने की जिम्मेदारी दी गयी है. मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में संजय निरुपम को आगे किया गया है. गुलाम मीर को जम्मू कश्मीर का अध्यक्ष और उत्तम कुमारकोतेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में पार्टी की जिम्मेदारी दी गयी है.
पार्टी इस बड़े बदलाव के साथ एक नयी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की कोशिश करेगी. गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बजट सत्र के दौरान ही छुट्टी पर चले गये. कयास लगाये गये कि राहुल पार्टी की रणनीति और फैसला ना ले पाने के कारण नाराज थे. लेकिन इस बड़े बदलाव के बाद साफ है कि अब राहुल पार्टी पर पूरी तरह से अपनी कमान हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. राहुल समर्थक बहुत पहले से इसकी वकालत करते आये हैं. जबकि कांग्रेस में एक छोटा तबका भी है जो प्रियंका में पार्टी में लाने को लेकर सवाल खड़ा करता रहा है. इसी तबके ने कभी पोस्टरबाजी और बयानों के जरिये अपनी आवाज मुखर करने की कोशिश की है. अब पार्टी में हुए बड़े बदलाव के बाद संभव है कि राहुल पार्टी की कमान पूरी तरह संभाल लें. दूसरी तरफ अभी भी प्रियंका गांधी के पार्टी में आकर पूरी तरह राजनीति में आने पर सवालिया निशान लगा है.
राष्ट्रीय राजधानी में हाल में विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने वाली कांग्रेस के महासचिव अजय माकन दिल्ली में पार्टी इकाई के प्रमुख होंगे.सूत्रों ने कहा कि यह फैसले के बारे घोषणा एक दो दिन में होने की संभावना है. उन्होंने यह भी संकेत दिये कि कुछ अन्य बदलावों की घोषणा भी हो सकती है जिसमें पंजाब कांग्रेस प्रमुख प्रताप सिंह बाजवा को हटाना शामिल है.सूत्रों ने कहा कि माना जा रहा है कि पूर्व मंत्री लाल सिंह बाजवा की जगह ले सकते हैं. पार्टी अगले कुछ दिन में कुछ बडे बदलावों की घोषणा कर सकती है, क्योंकि वह लोकसभा चुनावों के बारे से चुनावों में हार ङोलने के बीच संगठन को मजबूत करना चाहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें