18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार ने मुफ्ती मोहम्मद सईद के विवादित बयान से खुद को किया अलग, विपक्ष ने सदन से किया वाक आउट

नयी दिल्ली : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा, हमारी सरकार और भाजपा जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के उस बयान से खुद को पूरी तरह अलग करती है, जिसमें उन्होंने विधानसभा चुनावों के निर्विघ्न रूप से संपन्न होने का श्रेय पाकिस्तान और हुर्रियत को दिया है. उन्होंने कहा कि मैं यह बयान […]

नयी दिल्ली : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा, हमारी सरकार और भाजपा जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के उस बयान से खुद को पूरी तरह अलग करती है, जिसमें उन्होंने विधानसभा चुनावों के निर्विघ्न रूप से संपन्न होने का श्रेय पाकिस्तान और हुर्रियत को दिया है. उन्होंने कहा कि मैं यह बयान प्रधानमंत्री के साथ चर्चा करके और उनकी सहमति के बाद दे रहा हूं. जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव कराने का श्रेय चुनाव आयोग, सेना, अर्द्धसैनिक बलों और राज्यों के लोगों को जाता है.

गौरतलब है कि कल शपथ लेने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि हुर्रियत, आतंकवादी संगठनों और सीमा पार के लोगों ने विधानसभा चुनावों के लिए बेहतर माहौल बनाया. इसके तुरंत बाद सत्ता में उसकी साझेदार भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने इसका प्रतिवाद करते हुए कहा कि चुनाव आयोग और सुरक्षा बलों के प्रयास के कारण ऐसा संभव हो सका.

सईद ने जम्मू में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, मैं ऑन रिकॉर्ड कहना चाहता हूं और मैंने प्रधानमंत्री से कहा है कि राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए हमें हुर्रियत, आतंकवादी संगठनों को श्रेय देना चाहिए. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए.

लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकाजरुन खड़गे ने आज सदन में इस मुफ्ती मोहम्मद सईद के बयान पर चर्चा की मांग, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष का कहना था कि चूंकि इस संबंध में उन्हें नोटिस नहीं मिला है, इसलिए वे अचानक इस पर चर्चा कराने में असमर्थ हैं. बाद में विपक्ष ने इस मुद्दे पर सदन से बहिर्गमन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें