जम्मू में 111, किश्तवाड़ में 11 गिरफ्तार
जम्मू : जम्मू कश्मीर सरकार ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हिंसा की घटनाओं को लेकर जम्मू शहर में सौ से अधिक और किश्तवाड़ में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्रधान सचिव (गृह), सुरेश कुमार ने यहां आज रात संवाददाताओं को बताया, ‘‘पिछले कुछ दिनों के दौरान हिंसक घटनाओं और प्रदर्शनों को […]
जम्मू : जम्मू कश्मीर सरकार ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हिंसा की घटनाओं को लेकर जम्मू शहर में सौ से अधिक और किश्तवाड़ में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
प्रधान सचिव (गृह), सुरेश कुमार ने यहां आज रात संवाददाताओं को बताया, ‘‘पिछले कुछ दिनों के दौरान हिंसक घटनाओं और प्रदर्शनों को लेकर जम्मू में 111 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.’’ उन्होंने कहा कि ये गिरफ्तारियां कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई हैं.
कुमार ने कहा, ‘‘किश्तवाड़ जिले में पिछले दो दिनों में साम्प्रदायिक हिंसा में संलिप्त होने के संबंध में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.’’ उन्होंने कहा कि एक सूची बनाई गई है और दोषियों की पहचान की जा रही है. किश्तवाड़ में गिरफ्तारियां जारी रहेंगी. ईद के दिन किश्तवाड़ इलाके में साम्प्रदायिक हिंसा भड़क गई थी जो बाद में जम्मू शहर और राजौरी शहर सहित क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भी फैल गई थी.