सौर घोटाला: चांडी ने कहा सरकार किसी भी जांच को तैयार

तिरवनंतपुरम : सौर पैनल घोटाले को लेकर मुश्किल का सामना कर रहे केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने आज कहा कि सरकार जारी एसआईई जांच के बाद किसी भी जांच के लिए तैयार है. वहीं आज विपक्षी दलों के हजारों कार्यकर्ताओं ने इस विषय पर न्यायिक जांच और मुख्यमंत्री ओमन चांडी के इस्तीफे की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2013 2:29 AM

तिरवनंतपुरम : सौर पैनल घोटाले को लेकर मुश्किल का सामना कर रहे केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने आज कहा कि सरकार जारी एसआईई जांच के बाद किसी भी जांच के लिए तैयार है.

वहीं आज विपक्षी दलों के हजारों कार्यकर्ताओं ने इस विषय पर न्यायिक जांच और मुख्यमंत्री ओमन चांडी के इस्तीफे की मांग करते हुए सचिवालय का घेराव किया. आज शाम कांग्रेस और यूडीएफ के नेताओं के साथ बैठक के बाद चांडी ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार किसी भी जांच के लिए तैयार है और इसे दोहराना चाहेगी.

चांडी ने कहा कि एसआईटी इस सप्ताह के अंत तक सात संबंधित मामलों में आरोपपत्र देने की तैयारी कर रही है. यदि विपक्ष को कोई आपत्ति या सुझाव है तो सरकार इस खुले दिमाग से इस पर गौर करने को तैयार है.

चांडी ने संभवत: एलडीएफ को दिये संदेश में कहा, ‘‘मैं विपक्ष के साथ बातचीत के लिए तैयार हूं ताकि उनके द्वारा शुरु अनिश्चितकालीन आंदोलन समाप्त हो सके.’’ पहले दिन विपक्ष का आंदोलन शांतिपूर्ण रहा. वाम नेताओं ने कार्यकर्ताओं से बार बार आह्वान किया वे भड़कें नहीं, जबकि सरकार आंदोलन समाप्त करने के लिए कोई भी बल प्रयोग करने से बची. हालांकि शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

राज्य भर से जुटे एलडीएफ के कार्यकर्ताओं ने मामले की न्यायिक मांग को लेकर सचिवालय के चार में से तीन प्रवेश द्वारों को जाम कर दिया. पुलिस ने हालांकि कैंटोमेंट प्रवेश द्वार को अपने नियंत्रण में लिया जिससे चांडी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, नौकरशाह और कर्मचारी सचिवालय में घुसे.

सचिवालय में हाजिरी कम रही लेकिन वहां पहुंचने वाली महिला कर्मचारियों सहित अन्य लोग बिना किसी परेशानी के अंदर गए. दो महीने से जारी आंदोलन को प्रोत्साहित करते हुए वाम दलों के राष्ट्रीय नेताओं और सहयोगी दलों जद एस अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, माकपा महासचिव प्रकाश करात और भाकपा के सुधाकर रेड्डी के साथ ही विपक्षी नेता वी एस अच्युतानंदन और माकपा राज्य सचिव पी विजयन ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया.

सुबह ही सचिवालय पहुंचने वाले चांडी ने कैबिनेट की विशेष बैठक आयोजित करके स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने राज्यपाल निखिल कुमार से भी मुलाकात की. इस बीच सरकार ने प्रदर्शनकारियों से टकराव से बचने के लिए रणनीतिक कदम के तहत सचिवालय के कर्मचारियों को अगले दो दिन अवकाश देने का निर्णय किया.

चांडी ने कहा कि अवकाश की घोषणा स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर की गई है. कल रात एक स्थानीय टेलीविजन चैनल द्वारा घोटाले की आरोपी एस एस नायर को गत वर्ष जनवरी में उनके साथ मंच साझा करने की तस्वीर दिखाये जाने के बारे में पूछे जाने पर चांडी ने कहा कि जिस क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, उस क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका ध्यान इस ओर दिलाया था कि सरिता उस कार्यक्रम में मौजूद थी. उन्होंने खुद इस बारे में गत 13 जुलाई को कोझीकोड में आयोजित एक कार्यक्रम में कह दिया था.

Next Article

Exit mobile version