13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी और बारिश के बाद हिमस्खलन, सेना के दो जवान मरे, एक लापता

देहरादून : उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बर्फबारी और बारिश के बाद कल रात पिथौरागढ़ में स्थित सेना के कुमांउ स्काउट्स की सियालेक सीमा चेकपोस्ट पर हिमस्खलन हो गया जिसमें दो जवानों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य लापता है.पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि चेकपोस्ट पर तैनात […]

देहरादून : उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बर्फबारी और बारिश के बाद कल रात पिथौरागढ़ में स्थित सेना के कुमांउ स्काउट्स की सियालेक सीमा चेकपोस्ट पर हिमस्खलन हो गया जिसमें दो जवानों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य लापता है.पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि चेकपोस्ट पर तैनात कुल आठ जवानों में से पांच को सुरक्षित बचा लिया गया.

कुमार ने बताया कि जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से जबरदस्त बर्फबारी हो रही थी। कल रात चेकपोस्ट पर हिमस्खलन हो गया. इस घटना में दो जवानों की मौत हो गयी है जबकि एक अन्य की तलाश की जा रही है.एक अन्य घटना में, बागेश्वर जिले के कपकोट में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में एक घर ढह गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

अपर पुलिस महानिदेशक अनिल रतूडी ने बताया कि भारी बारिश और बर्फबारी के चलते पूरे प्रदेश में चौकसी बरती जा रही है और पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये हैं. गौरतलब है कि पूरा प्रदेश पिछले दो दिनों से भारी बर्फबारी और बारिश हो रही थी जो कल रात तक जारी रही .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें