नयी दिल्ली : पीडीपी द्वारा आतंकी अफजल गुरू के अवशेषों की मांग को गृह मंत्रालय ने खारिज कर दिया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि अफजल गुरू का अवशेष राजनीतिक कारणों से मांगा जा रहा है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है. यहां तक कि उसके परिवार को भी नहीं सौंपा जा सकता है क्योंकि अफजल गुरू का पार्थिव शरीर जेल के नियम-कानूनों के अनुसार ऐसी कब्र में दफनाया जा चुका है, जिसे चिह्नित नहीं किया जा सकता.गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पीडीपी विधायकों ने संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु के अवशेषों की मांग की थी.
पीडीपी विधायक खलील बन ने कहा है कि सरकार ने अफजल गुरु को गलत क्रम में फांसी दी. उसका नंबर 28 था पर 27 नंबर वाले को छोड़कर उसे फांसी पर लटकाया गया. उन्होंने कहा कि उसके साथ अन्याय हुआ. फिर उसके परिजनों को शव नहीं सौंपा गया यह उसके परिजनों के साथ नाइंसाफी है. बन सहित आठ पीडीपी विधायकों ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर अफजल गुरु का शव उसके परिजनों को सौंपने की मांग की थी.