मुंबई : शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में आज ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लीमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा है. सामना में लिखा गया है कि यदि अल्पसंख्यक नेता ओवैसी अपनी मांगों को धार्मिक आधार पर पूरा करवाना चाहते हैं तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए और अपनी तरकीबें वहां आजमानी चाहिए.ओवैसी के भाषणों को ह्यघृणितह्ण बताते हुए शिवसेना ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस की सरकार को उनके खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए और कानूनी कार्रवाई शुरू करनी चाहिए.
Advertisement
शिवसेना ने कहा , मुस्लिम आरक्षण की मांग ओवैसी पाकिस्तान जाकर उठायें
मुंबई : शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में आज ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लीमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा है. सामना में लिखा गया है कि यदि अल्पसंख्यक नेता ओवैसी अपनी मांगों को धार्मिक आधार पर पूरा करवाना चाहते हैं तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए और अपनी तरकीबें वहां आजमानी चाहिए.ओवैसी […]
सामना में छपे संपादकीय में लिखा गया है , ओवैसी का कहना है कि मुस्लिमों को मराठों की तर्ज पर आरक्षण मिलना चाहिए. इस तरह की जिद के चलते पाकिस्तान का भारत से विभाजन हुआ था. हिंदू द्वेष की भावना के कारण ही मुस्लिमों ने पाकिस्तान को अपने आंचल में डाल लिया. इसलिए ओवैसी धर्म के आधार पर अपनी मांगों को उठाने और पूरा करवाने की कोशिश पाकिस्तान जाकर सकते हैं. इसमें कहा गया कि अल्पसंख्यक समुदाय को भारत का सम्मान अपनी मातृभूमि के रूप में करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement