न्यूयार्क : एक किशोर सिख को स्कूली छात्रों द्वारा परेशान किए जाने संबंधी वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के एक दिन बाद एक सिख मानवाधिकार संगठन ने अमेरिका में स्कूली अधिकारियों से अपील की है कि वे इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए छात्रों के माता-पिता, छात्रों और सामुदायिक समूहों के साथ मिलकर काम करें.
Advertisement
सिख संगठन ने कहा, अमेरिका में सभी बच्चों को मिले सीखने का सुरक्षित माहौल
न्यूयार्क : एक किशोर सिख को स्कूली छात्रों द्वारा परेशान किए जाने संबंधी वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के एक दिन बाद एक सिख मानवाधिकार संगठन ने अमेरिका में स्कूली अधिकारियों से अपील की है कि वे इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए छात्रों के माता-पिता, छात्रों और सामुदायिक समूहों के साथ मिलकर […]
सिख कोलिशन ने कल कहा, ‘‘हम राष्ट्रीय स्तर पर स्कूली अधिकारियों से अपील करते हैं कि वे इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए छात्रों के माता-पिता, छात्रों और सामुदायिक संगठनों के साथ मिलकर काम करें और सुनिश्चित करें कि सभी छात्रों को सीखने के लिए सुरक्षित एवं स्वस्थ माहौल मिले.’’
संगठन ने कहा है कि उसे उस वीडियो की जानकारी है जिसमें एक छात्र को स्कूल बस में परेशान किए जाते हुए दिखाया गया है लेकिन वह ‘‘मामले में शामिल छात्र और उसके परिवार की निजता का सम्मान करते हुए’’ इस घटना को बहुत अधिक चर्चा का विषय नहीं बनाना चाहता.उल्लेखनीय है कि अमेरिका के जोर्जिया प्रांत में एक किशोर सिख को स्कूली बच्चों ने आतंकवादी कहा और इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर फैल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement