पीएम नरेंद्र मोदी का सांसदों को निर्देश : क्षेत्र में जनता के साथ खेलें होली और उन्हें बजट की खुबियों बतायें
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2015-16 के बजट में हर भारतीय के लिए कुछ न कुछ होने की बात कहते हुए भाजपा सांसदों से लोगों को इसकी विशेषताओं की जानकारी देने को कहा. साथ ही सांसदों से यह भी कहा गया है कि वे इस संबंध में जो जानकारी अपने संसदीय क्षेत्र में […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2015-16 के बजट में हर भारतीय के लिए कुछ न कुछ होने की बात कहते हुए भाजपा सांसदों से लोगों को इसकी विशेषताओं की जानकारी देने को कहा. साथ ही सांसदों से यह भी कहा गया है कि वे इस संबंध में जो जानकारी अपने संसदीय क्षेत्र में जनता को उपलब्ध करायेंगे, उसकी एक कॉपी प्रधानमंत्री करायेंको उपलब्ध करायें. प्रधानमंत्री ने पार्टी सांसदों से यह भी कहा है कि वे होली अपने संसदीय क्षेत्र में जनता के साथ खेलें और उनके सुख-दुख को बांटे. भाजपा संसदीय दल की एक बैठक में सरकार का नेतृत्व करने वाली भाजपा ने संसद में विभिन्न विधेयकों को पारित कराने का अपना संकल्प भी दोहराया.
मोदी ने बैठक में भाजपा सांसदों को संबोधित करते हुए उनसे युवाओं, महिलाओं और सामाजिक एवं आर्थिकरूपसे वंचित वर्गों को लक्षित करने और उनके साथ उनके कल्याण को लक्षित कर बनाए गए बजट के ब्यौरे साझा करने को कहा.प्रधानमंत्री ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा द्वारा सांसदों को बजट के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराने के दौरान यह टिप्पणी की.सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट देश के 125 करोड लोगों के लिए है. उन्होंने पार्टी सांसदों से अपने संसदीय क्षेत्रों में होली मनाने और लोगों को बजट के मुख्य पहलुओं से अवगत कराने को कहा.
संसदीय मामलों के राज्य मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने कहा, ‘‘संसदीय मामलों के मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सांसदों को पिछले हफ्ते लोकसभा के मुख्य घटनाक्रमों की जानकारी दी जिस दौरान रेल बजट एवं केंद्रीय बजट पेश किए गए थे और निचले सदन ने राष्ट्रपति के भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया था.’’उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी संक्षिप्त में अपनी बात रखी थी.रुडी ने कहा कि नायडू ने सांसदों से कहा कि सरकार संसद में पारित सभी अध्यादेशों की जगह विधेयक लाने के लिए प्रतिबद्ध है.
वेंकैया नायडू ने पार्टी के वैसे सांसदों को जो बजट भाषण के दौरान व पीएम मोदी के संबोधन के दौरान सदन में नहीं थे, उन्हें सावधान रहने की हिदायत दी है. नायडू ने कहा कि भविष्य में वे अहम मौकों पर अनुपस्थित रहेंगे तो उन पर कार्रवाई होगी.