न्यूयार्क : फोर्ब्स द्वारा जारी अरबपतियों की सूची में पांच भारतीय महिलाओं ने जगह बनायी है. इस साल की अरबपतियों की सूची में रिकार्ड संख्या में महिलाएं हैं. हालांकि कुल अरबपतियों में अब भी उनकी हिस्सेदारी महज 11 प्रतिशत है.पिछले साल की अरबपतियों की सूची में केवल दो भारतीय महिलाएं शामिल थीं. वैश्विक स्तर पर 1,826 अरबपतियों में 197 महिलाएं हैं, जबकि 2014 में महिला अरबपतियों की संख्या 172 थी. फोर्ब्स की इस साल की अरबपतियों की सूची में भारतीय महिलाओं में सावित्री जिंदल व उनका परिवार 283वें पायदान पर है और उनका नेटवर्थ 5.3 अरब डालर है जो 2014 में 4.9 अरब डालर था.
Advertisement
फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची में पांच भारतीय महिलाएं, सावित्री जिंदल सबसे अमीर
न्यूयार्क : फोर्ब्स द्वारा जारी अरबपतियों की सूची में पांच भारतीय महिलाओं ने जगह बनायी है. इस साल की अरबपतियों की सूची में रिकार्ड संख्या में महिलाएं हैं. हालांकि कुल अरबपतियों में अब भी उनकी हिस्सेदारी महज 11 प्रतिशत है.पिछले साल की अरबपतियों की सूची में केवल दो भारतीय महिलाएं शामिल थीं. वैश्विक स्तर पर […]
मीडिया कंपनी बेनेट कोलमैन एंड कंपनी की प्रमुख इंदु जैन 3.1 अरब डालर के नेटवर्थ के साथ 603वें पायदान पर हैं. इस बीच, अनु आगा अपनी इंजीनियरिंग फर्म थरमैक्स के शेयरों में उछाल आने से वह फिर से अरबपतियों की सूची में शामिल हो गयीं। डेढ़ अरब डालर के नेटवर्थ के साथ अनु आगा 1,312वें पायदान पर हैं.
अरबपतियों की सूची में शामिल अन्य भारतीय महिलाओं में कीमत राय गुप्ता की पत्नी विनोद गुप्ता 1.2 अरब डालर नेटवर्थ के साथ 1,533वें पायदान पर हैं. पिछले साल नवंबर में हैवल्स इंडिया के प्रमुख कीमत राय गुप्ता का निधन हुआ। हैवल्स इंडिया का शेयर भाव पिछले साल 74 प्रतिशत बढा है जिससे विनोद गुप्ता अरबपतियों की फेहरिस्त में शामिल हो गयीं.बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ एक अरब डालर के नेटवर्थ के साथ 1,741वें पायदान पर हैं.
वैश्विक स्तर पर क्रिस्टी वाल्टन 41.7 अरब डालर के नेटवर्थ के साथ दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं. वाल्टन को वॉलमार्ट में हिस्सेदारी विरासत में मिली है. वहीं लिलियन बेटेनकोर्ट 40.7 अरब डालर के नेटवर्थ के साथ दुनिया की दूसरी सबसे अमीर महिला हैं. वह कॉस्मेटिक्स कंपनी लोरियल की मूल वारिस हैं.
वहीं तीसरी सबसे अमीर महिला एलिस वाल्टन हैं जोकि वॉलमार्ट के संस्थापक सैम वाल्टन की बेटी हैं और उनका नेटवर्थ 39.4 अरब डालर है.फोर्ब्स के मुताबिक, अरबपतियों की सूची में शामिल ज्यादातर महिलाओं ने संपत्ति या तो अपने पति से या अपने पिता से विरासत में हासिल की है, जबकि 29 प्रतिशत महिलाएं अपने दम पर अरबपति बनी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement